Jamshedpur (Nagendra) घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में पुर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में जादूगोड़ा में पदयात्रा निकाल कर जनता से महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की। लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पूरे राज्य में महागठबंधन सरकार के विकास कार्यों से जनता खुश हैं। घाटशिला में रामदास सोरेन ने विकास के कई कार्य किए और कई कार्य बाकि हैं। घाटशिला की जनता सोमेश बाबू को चुनाव जिताने के लिए आशीर्वाद देगी ताकि वे स्व रामदास दा के अधूरे सपनों को पूरा कर सकें।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव,पूर्व विधायक कुणाल सारंगी,स्थानीय नेता टिकी मुखी,पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, जिला परिषद सदस्य डॉ.परितोष सिंह , राकेश शाहू के साथ प्रखंड अध्यक्ष व कांग्रेसजन उपस्थित थे।




























No comments:
Post a Comment