Upgrade Jharkhand News. जमशेदपुर में ऑटोमोबाईल उद्योग को GST रिफॉर्म का फायदा मिलने लगा है।Two wheeler पेट्रोल वाहनों की खरीद पर 7-8 हजार रूपये की बचत ग्राहकों को हो रही है। मानगो डिमना रोड स्थित Raunak Tvs शोरूम के प्रोपराइटर रौनक सब्बू जी ने बताया कि 350cc से नीचे के Two wheeler में टैक्स 28प्रतिशत से घटकर 18प्रतिशत हो गया है।
ऑटो पार्ट्स और एसेसरीज पर भी यही टैक्स स्लैब लागू है जिसका फायदा ग्राहकों को मिल रहा है। ग्राहकों को Two wheeler की खरीद पर 7-8हजार रूपये की बचत हो रही है।



























No comments:
Post a Comment