Jamshedpur (Nagendra) घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के उद्देश्य से जमशेदपुर के सांसद बिद्युत वरन महतो ने तूफानी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने धालभूमगढ़ के महुलीसोल गाँव में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। चुनावी अभियान में स्थानीय ग्रामीणों का जबरदस्त स्नेह और समर्थन मिला, जिसने भाजपा खेमे में उत्साह भर दिया है। महुलीसोल की माताओं, बहनों और युवाओं ने सांसद महतो का भव्य स्वागत किया और उन्हें अपना अपार आशीर्वाद दिया। इस स्नेह और उत्साह को देखकर सांसद महतो अत्यंत प्रसन्न हुए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि महुलीसोल की जनता ने यह बात साफ कर दी है कि वे अब क्षेत्र में विकास और परिवर्तन चाहती है, जो केवल भाजपा ही ला सकती है।
सांसद बिद्युत महतो ने उपस्थित जनसमूह से हाथ जोड़कर भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी उपचुनाव में सभी मतदाता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में भारी संख्या में मतदान कर कमल खिलाएँ। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि बाबूलाल सोरेन की जीत ही धालभूमगढ़ और घाटशिला के संपूर्ण विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। सांसद के जनसंपर्क अभियान और जनता के अपार समर्थन ने यह संकेत दिया है कि महुलीसोल में भाजपा के पक्ष में एक मजबूत लहर है, जो उपचुनाव में पार्टी की जीत की राह सुनिश्चित कर रही है।



























No comments:
Post a Comment