Jamshedpur (Nagendra) रविवार को कोलकाता में आयोजित वर्ल्ड 25 के कोलकाता मैराथन में जमशेदपुर रनजीनियर्स ग्रुप का उम्दा प्रदर्शन रहा। इस ग्रुप के कुल 17 धावक कोलकाता मैराथन में हिस्सा लिये। जिसमें अरूपानंद महतो का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। उन्होंने 25 किमी महज 01 : 55 : 35 घंटे में पूरा किये। धर्मेन्द्र उर्फ दिकू का भी अच्छा प्रदर्शन रहा। उन्होंने 25 किमी की दूरी 02 : 01 : 56 में पूरा किया। मनीष चैंपियन 25 किमी 02 : 36 : 25 घंटे में पूरा किये। इसके आलावे इम्तियाज अली, दीपक कुमार, आशुतोष महतो , अमर कुमार, प्रभाकर कुमार, विक्की कुमार, उज्जवल नीरज आदि कोलकाता मैराथन में 25 किमी में हिस्सा लिये तथा अपना बेस्ट देने का प्रयास किया।
उधर 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ में प्रवीण कुमार, सतीश कुमार, कमलेश कुमार, रविन्द्र कुमार, संदीप कुमार हिस्सा लिये। गौरतलब हो कि जमशेदपुर रनजीनियर्स ग्रुप के धावक देश और विदेश तक में आयोजित मैराथन में भाग लेकर उम्दा प्रदर्शन कर सबों का ध्यान आकृष्ट करने में कामयाब हुये हैं। गौरतलब हो कि 25 किमी में प्रथम युगांडा के जोसूआ चेपटेगे , द्वितीय तंजानिया के अल्फोंस फेलिक्स सिंबू तथा तृतीय लिसेथो के टेबेलो रामाकोनगोवानो रहे। जबकि 10 किमी में प्रथम भारत के दीप पंडित, द्वितीय भारत के रांगकी जोनाथन तथा तृतीय भारत के हसे विंडो एन मार्वेन रहे।

No comments:
Post a Comment