Guwa (Sandeep Gupta) सिख समुदाय के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी का 359वां प्रकाश उत्सव शनिवार को गुवा स्थित गुरुद्वारा में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु गोविंद सिंह जी के निशान साहिब (झंडोत्तोलन) के साथ हुई। इसके पश्चात भजन-कीर्तन और गुरबाणी पाठ का आयोजन किया गया, जिससे पूरा गुरुद्वारा परिसर आध्यात्मिक वातावरण से सराबोर हो गया। श्रद्धालुओं ने गुरु साहिब के बताए मार्ग पर चलने और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
इसके बाद विशाल लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। लंगर में जाति, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर सभी को समान रूप से भोजन परोसा गया, जो सिख धर्म की सेवा, समानता और भाईचारे की परंपरा को दर्शाता है। इस मौके पर दिलबाग सिंह, यशपाल सिंह, इंद्रपाल सिंह, कमलजीत सिंह, कलवंत दीप सिंह, गगनदीप सिंह, जसपाल सिंह, प्रीतम सिंह, मंगा सिंह, मनप्रीत सिंह, कलविंदर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही गुवा सेल के पदाधिकारी एवं मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार सहित अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति, सद्भाव और सेवा की भावना देखने को मिली, जिससे प्रकाश उत्सव का आयोजन सफल और यादगार बन गया।


No comments:
Post a Comment