Guwa (Sandeep Gupta) 27 दिसंबर को टाटा डी.ए.वी पब्लिक नोवामुंडी में चतुर्थ श्रेणी में 29 साल से कार्यरत उषा करूआ को विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा उषा करूआ को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुरेश पंडा ने विदाई भाषण दिया और उनके सारे खूबियां को बताया एवं सभी को अपने तथ्यों से भावुक किया। विद्यालय के कार्यालय के अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि आप हमेशा याद आते रहेंगे और हम सभी मुसीबत में आपके साथ खड़ा है।
शिक्षक मानस रंजन मिश्रा अपने वक्तव्य में बताते हुए सारे लोगों का दिल छू लिया कहा कि वह हर कार्य के लिए सदैव तत्पर रहा करते थे। जब भी कोई पूर्ववर्ती छात्र-छात्रा आते हैं तो सबसे पहले उषा दीदी को ही खोजते हैं। विद्यालय के शिक्षक आदित्य देवगन ने भी अपना विचार प्रकट किया। तत्पश्चात विद्यालय के चतुर्थ कर्मचारियों ने भी बारी-बारी से अपने कार्य अनुभव एवं खट्टी-मीठी तथ्यों को साझा कियाl आज के मुख्य अतिथि उषा करूआ ने अपने वक्तव्य में कहा आप सब का बहुत प्यार और आशीर्वाद मिला हम इसके आभारी हैं। बच्चे एवं आप सब याद आते रहेंगे।
विद्यालय के प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा की आप जहां भी रहे, हमेशा खुश रहे, हमेशा स्वस्थ रहे। अपने वक्तव्य में उषा करवा के लिए दीर्घायु की कामना की एवं लंबे कार्यअवधि एवं सफल सेवा के लिए आभार प्रकट किया। धन्यवाद ज्ञापन में शिक्षक राजेश राम ने कहा यह भावुक क्षण हमें बताता है कि विदाई का समय करुणामय होता है। मंचसंचालन शिक्षिका मिली आचार्या ने की। तकनीकी सहायता में शिक्षक पी.के दास के साथ शिक्षिका कुसुम कुमारी ने की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ गाकर किया गया।



No comments:
Post a Comment