Guwa (Sandeep Gupta) गुवा थाना क्षेत्र के बेतरकिया गांव में एक 70 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक की पहचान बेतरकिया निवासी प्रधान अगरिया के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार प्रधान अगरिया खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे। दवा के छिड़काव के बाद उन्होंने साबुन से हाथ साफ नहीं किया और केवल पानी से हाथ धोकर रात का भोजन कर लिया। अगली सुबह जब परिजनों ने उन्हें जगाने की कोशिश की तो वे नहीं उठे। स्थिति को गंभीर समझते हुए परिजन उन्हें गुरुवार को नोवामुंड़ी स्थित टिस्को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान दोपहर में उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गुवा पुलिस सक्रिय हुई।
गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर शाम पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू की। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कीटनाशक दवाओं के सुरक्षित उपयोग को लेकर जागरूकता बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
No comments:
Post a Comment