Guwa (Sandeep Gupta) गुवा सेल प्रबंधन द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के अंतर्गत शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। इसी क्रम में गुवा सेल के मानव संसाधन विकास केंद्र (एचआरडी) में आयोजित एक समारोह के दौरान पांच गांवों के बीपीएल कार्डधारी 50 बच्चों के बीच नि:शुल्क स्कूल बैग, पठन-पाठन सामग्री एवं स्कूल की किताबों का वितरण किया गया। बताया गया कि सीएसआर कार्यक्रम के तहत इन बच्चों को पूर्व में ही स्कूल यूनिफॉर्म, स्वेटर और ब्लेज़र आदि भी उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इस वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक (खान) चंद्रभूषण कुमार ने किया।
कार्यक्रम में सिविल विभाग के महाप्रबंधक संजय बनर्जी, मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह, खान विभाग के महाप्रबंधक एस.पी. दास, मानव संसाधन विभाग के उपमहाप्रबंधक मिलन नंदी तथा सीएसआर विभाग के डीजीएम अनिल कुमार भी उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने बच्चों को सामग्री प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर सीजीएम चंद्रभूषण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि गुवा सेल प्रबंधन अपने 18 सीएसआर गांवों में से गुवासाई, नुईया, ठाकुरा, रोवाम और जोजोगुटू सहित आसपास के क्षेत्रों के गरीब एवं असहाय बीपीएल परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। जिन परिवारों के लिए बच्चों की पढ़ाई कराना कठिन है, ऐसे 50 बच्चों को आवश्यक शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सेल प्रबंधन द्वारा लगभग 95 बच्चों का गुवा डीएवी स्कूल में ट्यूशन फी माफ कराया गया है। उन्होंने बच्चों से शिक्षा को अपना लक्ष्य बनाने तथा अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान पठन-पाठन सामग्री पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए। यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में गुवा सेल प्रबंधन की सामाजिक प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।




No comments:
Post a Comment