Upgrade Jharkhand News. पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को जिला उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास एवं विभिन्न देय लाभ प्रदान करने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत प्राप्त 50 प्रस्तावों को अनुशंसा सहित गृह विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया।
बैठक में यह निर्देश दिया गया कि विभिन्न विभागों के पदाधिकारी सूचीबद्ध आत्मसमर्पित नक्सलियों से संपर्क कर उनके बच्चों की शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण, आजीविका के साधन और अन्य सहायता उपलब्ध कराएं, ताकि वे कानून की मुख्यधारा में लौटकर सम्मानजनक जीवन जी सकें। सभी विभागों को अपनी-अपनी ओर से की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को भी कहा गया।
बैठक में अपर उपायुक्त प्रवीण केरकट्टा, जिला सामान्य शाखा प्रभारी देवेंद्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) शिवेंद्र, समादेष्टा-गृहरक्षा वाहिनी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, महाप्रबंधक—जिला उद्योग केंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment