Guwa (Sandeep Gupta) गुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सारंडा के रोवाम गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बार फिर बकरी पालन करने वाले एक आदिवासी परिवार को निशाना बनाया। रोवाम गांव निवासी कूदा सिद्धू के घर से चोरों ने तीन बकरियों की चोरी कर ली और चार पहिया वाहन से फरार हो गए। घटना के बाद जब परिजन आसपास बकरियों की तलाश कर रहे थे, तो घटनास्थल पर एक मोबाइल फोन पड़ा हुआ मिला। आशंका जताई जा रही है कि चोरी के दौरान यह मोबाइल चोरों से ही गिर गया। ग्रामीणों का मानना है कि यह मोबाइल पुलिस के लिए चोरों तक पहुंचने का एक बड़ा सुराग साबित हो सकता है।
ग्रामीणों ने बताया कि रोवाम गांव ही नहीं, बल्कि सारंडा क्षेत्र के आसपास के कई गांवों में बीते कुछ महीनों से बकरी चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अब तक दर्जनों परिवारों की सैकड़ों बकरियां चोरी हो चुकी हैं, लेकिन चोरों के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। सारंडा क्षेत्र के गरीब आदिवासी परिवारों के लिए बकरी पालन आजीविका का प्रमुख साधन है। बकरियों की बिक्री से ही वे बच्चों की पढ़ाई, इलाज और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करते हैं। लगातार हो रही चोरी से इन परिवारों की आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने गुवा थाना पुलिस से घटनास्थल पर मिले मोबाइल फोन के आधार पर चोरों की शीघ्र पहचान और गिरफ्तारी की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो चोरों का मनोबल और बढ़ेगा और बकरी पालन करने वाले गरीब परिवार पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे।

No comments:
Post a Comment