Guwa (Sandeep Gupta) छोटानागरा पंचायत अंतर्गत बहदा गांव में मरांगबुरू एफसी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बहदा गांव में एक बैठक कर जानकारी देते हुए कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन 08 एवं 09 फरवरी 2026 को निर्धारित है। ग्रामीण इलाके में खेल को बढ़ावा देने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और स्थानीय युवाओं में पहले से ही उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों ने सभी फुटबॉल खिलाड़ियों एवं टीमों से इसमें भाग लेने की अपील की है। इस वर्ष पुरुष वर्ग में 24 टीमें भाग लेंगी, वहीं महिलाओं के लिए आयोजित विशेष फुटबॉल मैच में 4 महिला टीमों की भागीदारी तय की गई है। महिला टीमों के लिए प्रवेश शुल्क निःशुल्क रखा गया है, तथा विजेता और उपविजेता टीमों को जर्सी देकर सम्मानित किया जाएगा।
पुरुष टीमों का प्रवेश शुल्क 3000 रुपये प्रति टीम रखा गया है। विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान किए जाएंगे, जिसमें प्रथम पुरस्कार : 38,000 रुपए + ट्रॉफी,द्वितीय पुरस्कार : 22,000 रुपए + ट्रॉफी,तृतीय पुरस्कार : 10,000 रुपए + ट्रॉफी,चतुर्थ पुरस्कार : 7,000 रुपए + ट्रॉफी। इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जोबा मांझी तथा विधायक सोनाराम सिंकु की उपस्थिति रहने वाली है, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ेगी।
टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में ग्राम मुंडा रोया सिद्धू,पूर्व वार्ड सदस्य कामेश्वर मांझी, ग्राम सचिव गणेश सिद्धू, कमिटी अध्यक्ष सीताराम मांझी, उपाध्यक्ष बिरसा हांसदा, तथा कमिटी सदस्य—बामिया मांझी, गोपाल हांसदा, सुनील हांसदा, गुना सुरीन, बिरसिंह सिद्धू,मछुआ चाम्पिया, मुंगडू सिद्धू,सेलेम चाम्पिया, गुरा मुर्मू सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल थे। सभी सदस्यों ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने की रणनीति बनाई। बहदा गांव में होने वाली यह दो दिवसीय पुटबॉल प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के कौशल को मंच प्रदान करेगी, बल्कि पूरे क्षेत्र में खेल के प्रति उत्साह और सामुदायिक एकजुटता का संदेश भी देगी।

No comments:
Post a Comment