Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa सिविक एक्शन प्रोग्राम और मेडिकल कैंप का आयोजन, ग्रामीणों में खुशी की लहर Organizing Civic Action Program and Medical Camp, Wave of Happiness among the Villagers

 


Guwa (Sandeep Gupta) आज मंगलवार को रोवाम ग्राम स्थित एफ/197 बटालियन कैंप परिसर में सिविक एक्शन प्रोग्राम तथा मेडिकल कैंप का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश कुमार, कमांडेंट–197 बटालियन ने की। इस अवसर पर प्रमेन्द्र नारायण (द्वितीय कमान अधिकारी), ओंकार महतो (सहायक कमांडेंट), एस.डी.पी.ओ. किरीबुरू अजय केरकेट्टा, एस.डी.पी.ओ. मनोहरपुर जयदीप लकड़ा, गुवा थाना प्रभारी नितीश कुमार, छोटानागरा थाना प्रभारी सैनिक समद, सिविल प्रशासन के सीओ एवं वीडियो मनोहरपुर तथा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक विजय कुमार, कम्पनी कमांडर एफ/197 बटालियन द्वारा किया गया। सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत एफ/197 बटालियन ने रोवाम, गंगदा और घाटकुरी ग्राम के जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच बड़ी मात्रा में सामग्री वितरित की। 


महिलाओं को साड़ियां, बेडशीट, स्टील प्लेट-कटोरी-गिलास, मच्छरदानी और पानी की बाल्टी दी गई। बुजुर्गों को कंबल, गमछा, लुंगी, फावड़ा और सोलर लैंटेन प्रदान किए गए। वहीं युवा बच्चों के लिए ट्रैक सूट, वॉलीबॉल, वॉलीबॉल नेट, फुटबॉल, तथा स्कूली बच्चों के लिए स्कूल बैग, पेंसिल, रबर, शार्पनर और कॉपियाँ वितरित की गईं। मेडिकल कैंप में कई बीमार ग्रामीणों को आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। 



इस मौके पर कमांडेंट सुरेश कुमार ने ग्रामीणों को जागरूक रहते हुए अपने अधिकारों की रक्षा करने और नक्सलवाद के खिलाफ आवाज उठाने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्कूली बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए शिक्षा एवं खेल-कूद में रुचि बनाए रखने का संदेश दिया तथा भरोसा दिलाया कि सीआरपीएफ सदैव उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। कार्यक्रम और सामग्री वितरण से स्थानीय ग्रामीणों में भारी उत्साह और खुशी देखी गई।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.