Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa बहदा गांव की आर्थिक नाकाबंदी स्थगित, प्रशासन के आश्वासन पर ग्रामीणों ने लिया फैसला The economic blockade of Bahda village has been postponed, and villagers have taken the decision based on assurances from the administration.

 


Guwa (Sandeep Gupta) बहदा गांव के ग्रामीणों की आज शुक्रवार को गांव में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गांव के मुंडा रोया सिद्धू ने की। बैठक में सर्वसम्मति से यह घोषणा की गई कि आगामी 22 दिसंबर को मेघाहातुबुरु सेल खदान में प्रस्तावित आर्थिक नाकाबंदी कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित किया जाता है। यह निर्णय जगन्नाथपुर विधानसभा विधायक सोनाराम सिंकु, किरीबुरू एसडीपीओ अजय कुमार केरकेट्टा, छोटानागरा थाना प्रभारी बलवंत दूबें एवं जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशन में हुई बैठक के बाद लिया गया। बैठक में जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि बहुत जल्द मेघाहातुबुरु खदान की नई सीएसआर सूची में बहदा गांव को शामिल किया जाएगा। 


साथ ही यह भी भरोसा दिलाया गया कि 22 दिसंबर को जिला प्रशासन और सेल प्रबंधन के बीच बैठक कर इस मुद्दे को सुलझाया जाएगा। गौरतलब है कि मेघाहातुबुरु सेल प्रबंधन द्वारा बहदा गांव को सीएसआर सूची में शामिल नहीं किए जाने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश था। इसी मुद्दे को लेकर गुरुवार को भी बहदा गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई थी, जिसमें आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया था। ग्रामीणों ने चेतावनी दी थी कि यदि 20 दिसंबर 2025 तक बहदा गांव को सीएसआर सूची में शामिल नहीं किया गया, तो 22 दिसंबर 2025 की सुबह 6 बजे से कुमड़ी गांव में लगे पंप सेट एवं पार्डी पंप हाउस की पानी आपूर्ति अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी जाएगी। 



प्रशासन के सकारात्मक आश्वासन के बाद फिलहाल ग्रामीणों ने आंदोलन स्थगित करने का फैसला लिया है। बैठक में मुंडा रोया सिद्धू, बिरसा हांसदा, दुला चाम्पिया, सीताराम मांझी, गणेश सिद्धू, कामेश्वर मांझी, मंगल सिद्धू, सोहन मांझी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.