Guwa (Sandeep Gupta) 19 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गुवा (बड़ाजामदा ओपी) थाना क्षेत्र अंतर्गत अक्टूबर माह में बड़ाजामदा निवासी अनिल चौरसिया के घर हुई डकैती कांड से जुड़े हथियार की आपूर्ति के लिए एक युवक बड़ाजामदा आ रहा है। उल्लेखनीय है कि उक्त डकैती में 2.5 लाख रुपये नकद, एक सोने का ब्रेसलेट (कीमत लगभग 90 हजार रुपये) एवं एक सोने की चेन (कीमत लगभग 80 हजार रुपये) की लूट हुई थी। इस संबंध में गुवा (बड़ाजामदा ओपी) थाना कांड संख्या 45/25, दिनांक 14.10.2025 को मामला दर्ज किया गया था, जिसमें पूर्व में पांच अपराधकर्मियों को जेल भेजा जा चुका है।
गुप्त सूचना के अनुसार, जेल भेजे गए अभियुक्त दीपक महतो के भतीजे करण महतो द्वारा कांड में प्रयुक्त हथियार व गोली वांछित अभियुक्त बड़ाजामदा निवासी राजू लोहार को देने की योजना थी। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किरीबुरु के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ाजामदा बस स्टैंड से करण कुमार महतो को धर दबोचा। विधिवत तलाशी एवं जप्ती सूची तैयार कर करण कुमार महतो (उम्र लगभग 24 वर्ष), पिता—राजकुमार महतो, पता—वर्मा माइंस रघुवर नगर, थाना—वर्मामाइंस, जिला—पूर्वी सिंहभूम को गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी: एक सिल्वर रंग का देशी कट्टा,एक स्टील रंग का स्वचालित पिस्तौल,खाली मैगजीन,जिंदा कारतूस (7.65 mm),जिंदा कारतूस (9 mm),जिंदा कारतूस (8 mm),एक काले रंग का मोबाइल फोन। विशेष छापामारी टीम में शामिल: अजय केरकेट्टा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किरीबुरु,बालेश्वर उरांव, ओपी प्रभारी, बड़ाजामदा,चंद्रशेखर,धनंजय सिंह,अभय कुमार (तकनीकी शाखा),सिमल यशदा एवं बड़ाजामदा ओपी रिजर्व गार्ड सशस्त्र बल। पुलिस की इस कार्रवाई से डकैती कांड के शेष आरोपियों तक पहुंचने में अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है।

No comments:
Post a Comment