Guwa (Sandeep Gupta) गुवा के ठाकुरा गांव स्थित कारो नदी के तट पर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन की ओर से मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने कहा कि संगठन मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए हर लड़ाई लड़ रहा है और आगे भी पूरी मजबूती के साथ संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सेल प्रबंधन द्वारा मजदूरों पर हो रहे शोषण को अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रामा पांडे ने कहा कि पूर्व में सेल में बहाली रोजगार एक्सचेंज के माध्यम से होती थी, लेकिन आरएमडी से हटाकर जब से बहाली प्रक्रिया बोकारो स्तर से की जा रही है, तब से स्थानीय मजदूरों का शोषण बढ़ा है। प्रबंधन बोकारो से सीधे बहाली कर विभिन्न खदानों में मजदूरों को भेज रहा है, जिसे अब यूनियन स्वीकार नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि बहाली होगी तो केवल स्थानीय लोगों की ही होगी। इसके लिए सेल प्रबंधन से रांची में सीएमएलओ कार्यालय शीघ्र खोलने की मांग की गई, ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन हमारी है, बाहर से आकर यहां नौकरी करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आवश्यकता पड़ी तो राज्य सरकार से भी इस मुद्दे पर बात की जाएगी। चारों माइंस को मिलाकर एक कमेटी बनाई जाएगी और इसके बाद सरकार से संवाद किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ी तो चारों खदानों को बंद कर यह दिखा दिया जाएगा कि हम नहीं तो खदानें नहीं।
केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह सिर्फ मिलन समारोह नहीं है, बल्कि यहीं से सेल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंका गया है, ताकि बाहरी लोगों की बहाली को रोका जा सके। यूनियन की प्रमुख मांगों में फुलफेज में सीएमएलओ कार्यालय का निर्माण, खदानों में रोजगार में 85 प्रतिशत स्थानीय को प्राथमिकता, बहाली प्रक्रिया सीएमएलओ स्तर से कराने, डीपीई गाइडलाइंस के तहत डीएएसए का 10 प्रतिशत भुगतान, 39 माह का एरियर तुरंत भुगतान, खदानों के अस्पतालों में सुधार व चिकित्सकों की बहाली, एनजेसीएस में खदानों को स्वतंत्र स्थान, संयंत्र की योजनाएं खदानों पर न थोपने तथा सीएमएलओ का स्वतंत्र कार्यालय तत्काल चालू कर खदान स्तर पर ही समस्याओं का समाधान करने की मांग शामिल है।
इस मौके पर गुवा, किरीबुरू, मेघाहातुबुरु और चिड़िया सेल खदान के यूनियन पदाधिकारियों में केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़, राजेंद्र सिंधिया, गंगा ठाकुर, सुनील कुमार पासवान, सिकंदर पान, रोहित पांडे, चंद्रिका खंडाईत, किशोर सिंह, राजेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ठेका मजदूर, सफाई कर्मी और विभिन्न गांवों से आए ग्रामीण मौजूद थे।


No comments:
Post a Comment