Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa टाटा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल नोवामुंडी के छात्र बने ओवरऑल चैंपियन Students of Tata DAV Public School, Noamundi were declared overall champions.

 


Guwa (Sandeep Gupta) भू वैज्ञानिक एवं संबद्ध प्रौद्योगिकीविद् सोसायटी, सहयोगकर्ता- अयस्क एवं खान विभाग, ओडिशा सरकार, प्रायोजक रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड, 17 दिसंबर को रुंगटा कॉलोनी, बारबिल, में आयोजित की गई थी। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय स्तर पर्यावरण सह खनिज जागरूकता कार्यक्रम (ईएमएपी)-2025, के तहत किया गया। इस कार्यक्रम में निबंध लेखन, खनिज पहचान और सामान्य ज्ञान से प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। क्षेत्र के कि विभिन्न 21 स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेता टीम- टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, नोआमुंडी के संकल्प नारायण मिश्रा ओवरऑल चैंपियन रहे जबकि सर्वश्रेष्ठ निबंध लेखन में शायन घोष को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।भुवनेश्वर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। मार्गदर्शक के रूप में शिक्षक श्री ज्योति प्रकाश साहू सक्रिय रहे। 


विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार भूयान ने सभी विजय प्रतिभागियों को बधाई दी। कहा कि यह हमारे लिए गौरव का क्षण है।विद्यालय एवं अभिभावकों का नाम रोशन किया है। साथ ही आज के प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में कक्षा नर्सरी से लेकर 2 तक बिना आग के पकवान का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने सलाद, चटनी, चनाचूर आदि, विभिन्न व्यंजनों को बनाकर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता का संचालन कनीय सी.सी.ए प्रभारी शिक्षिका रमा कुमारी के द्वारा किया गया। बच्चों को व्यंजन बनाने में कनीय वर्ग के शिक्षिकाएं ने सहायता की।



धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक सुरेश पंडा ने किया। तकनीकी सहायता में  शिक्षिका कुसुम कुमारी के साथ शिक्षिका मिली आचार्या ने सहायता की। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ एवं राष्ट्रगान गाकर किया गया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.