Upgrade Jharkhand News. सिंहभूम की सांसद जोबा माझी के प्रयास से जल्द ही गोइलकेरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या-22861-22862 हावड़ा-कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होगा। बुधवार को संसद में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद जोबा माझी के अतारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए ठहराव देने पर हामी भर दी है। सांसद जोबा माझी ने प्रश्न संख्या-1733 के माध्यम से रेल मंत्री से मांग करते हुए कहा था कि कोविड-19 के पूर्व से इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव गोइलकेरा स्टेशन पर होता आ रहा था, लेकिन बाद में इस्पात एक्सप्रेस को दो अलग-अलग नम्बर से परिचालन शुरू किया गया। जिसमें सप्ताह में तीन दिन ट्रेन संख्या- 12871-12872 इस्पात एक्सप्रेस और चार दिन ट्रेन संख्या 22861-22862 का परिचालन शुरू किया गया। लेकिन ट्रेन संख्या- 22861-22862 का ठहराव गोइलकेरा में नहीं दिया गया।
इससे यात्रियों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न होने लगी। महीनों तक यात्री इससे परेशान रहे। मामला सांसद के संज्ञान में आने के बाद रेल मंडल मुख्यालय को पत्र लिखा गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही। अब संसद के शीतकालीन सत्र में जोबा माझी के द्वारा प्रश्न किये जाने के बाद रेल मंत्री ने सहमत होते हुए ट्रेन संख्या-22861-22862 हावड़ा-कांटाबाजी एक्सप्रेस का ठहराव गोइलकेरा स्टेशन में देने की सहमति प्रदान कर दी है। उम्मीद की जा रही है जल्द ही ट्रेन का ठहराव शुरू कर दिया जाएगा। इससे गोइलकेरा के सैकड़ों रेल यात्रियों को राहत मिलेगी।



No comments:
Post a Comment