Guwa (Sandeep Gupta) गुवा सेल अस्पताल में मरीजों को स्टॉक की आवश्यक दवाइयां नहीं मिलने की शिकायत सामने आई है। इस समस्या से परेशान मरीजों ने झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे से इसकी शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद रामा पांडे ने गुवा सेल अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाते हुए त्वरित सुधार की मांग की है। रामा पांडे ने कहा कि अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता बढ़ाई जाए, ताकि मरीजों को बाहर से दवा खरीदने के लिए मजबूर न होना पड़े।
इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की बहाली करने, मरीजों की सुविधा के लिए दो नई एंबुलेंस उपलब्ध कराने की भी मांग रखी। यूनियन अध्यक्ष ने आगे कहा कि वर्तमान मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पद से हटाकर उनकी जगह नए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति की जाए, ताकि अस्पताल की व्यवस्था में सुधार हो सके। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सेल प्रबंधन ने इन मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं की, तो झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन आंदोलन करने पर बाध्य होगी। इस मुद्दे को लेकर अस्पताल प्रबंधन में भी हलचल देखी जा रही.

No comments:
Post a Comment