Upgrade Jharkhand News. साकची स्थित रविन्द्र भवन में टैगोर सोसाइटी द्वारा आयोजित 18 वें वार्षिक कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर आए डॉ H.S. paul और आशीष चौधरी ने संयुक्त रूप में किया। इस कार्यशाला में Embroidery,Tie & Dye,Batik work, Applique Work , Fabric painting इत्यादि सिखाया जाता है।
यह भारतीय हस्तकला शैली का एक भाग है जो धीरे धीरे विलुप्त होता जा रहा है। इस कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं ने बताया कि इस हस्तकला शैली को बचाना ही इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है।


No comments:
Post a Comment