Upgrade Jharkhand News. आईडीटीआर में 30 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने वाले महेन्द्र सिंह भूई के सेवानिवृत्त होने पर संस्थान परिसर में भावुक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान का माहौल गमगीन रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईडीटीआर के सीनियर इंजीनियर (परचेज) सह जीएम इंचार्ज वाई.के. कांत ने कहा कि हर नौकरीपेशा व्यक्ति के जीवन में यह क्षण आता है, लेकिन आज का यह पल अत्यंत भावुक कर देने वाला है।
उन्होंने कहा कि श्री भूई का संस्थान के प्रति योगदान अत्यंत सराहनीय रहा है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।एचओडी लॉन्ग टर्म ट्रेनिंग राम बाबू वर्मा ने भावभीनी विदाई देते हुए श्री भूई के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भूई जी अद्भुत प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं। उनका व्यक्तित्व अत्यंत आकर्षक और उच्च कोटि का रहा है। वे हमेशा अपने सीनियर, जूनियर एवं छात्र-छात्राओं की हर संभव मदद करते थे। जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान वे सहजता और मुस्कान के साथ कर दिया करते थे। उनकी कमी संस्थान में हमेशा खलेगी। उन्होंने श्री भूई के स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अपने संबोधन में महेन्द्र सिंह भूई ने कहा कि वे नौकरी के 30 वर्षों की अमूल्य और यादगार पलों को अपने साथ लेकर जा रहे हैं। इन वर्षों में संस्थान ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। उन्होंने अपने सहकर्मियों के साथ कई यादें साझा कीं और जाते-जाते सभी से संस्थान के प्रति ईमानदार रहने तथा अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर संस्थान को सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर संस्थान की ओर से श्री भूई को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुमीत सिंह ने किया। समारोह में आईडीटीआर के बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
.jpeg)

.jpeg)
No comments:
Post a Comment