Jamshedpur (Nagendra) पौष मास,पंचमी शुक्ल पक्ष को नागा मंदिर बेल्डीह के मां वैष्णो देवी ट्रस्ट की ओर से पटमदा के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए लगभग 200 गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। कनकनाती ठंड में कंबल मिलने से सभी लोग खुश दिखे और इस नेक कार्य के लिए ट्रस्ट के लोगों का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जी ने अपने कर कमलों से ग्रामीणों के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की और अपने संबोधन में ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे नेक कार्यों की सराहना की। वहीं समाजसेवी चिंटू सिंह का अपने सहयोगियों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रमुख योगदान रहा। कार्यक्रम मे नागा मंदिर बेल्डीह के ट्रस्टी शशि तिवारी, सत्येंद्र जी , मोहित कश्यप, सुनील सिंह, कैलाश सिंह और ट्रस्ट के कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment