Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur 35वां वार्षिक फ्लावर शो 28 दिसंबर से गोपाल मैदान में, फूलों की कलाकृतियों से सजेगा लौह नगरी The 35th annual flower show will be held at Gopal Maidan from December 28, and the Iron City will be adorned with floral art pieces.

 


Jamshedpur (Nagendra) । स्टील सिटी जमशेदपुर एक बार फिर फूलों की रंगीन छटा और मनमोहक कलाकृतियों से सराबोर होने जा रहा है। हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी जमशेदपुर द्वारा आयोजित 35वां वार्षिक फ्लावर शो 28 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह चार दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी न केवल बागवानी प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और रचनात्मकता का भी संदेश देगी। इस वर्ष फ्लावर शो की थीम “टॉपिएरी” रखी गई है, जिसमें पौधों और झाड़ियों को कलात्मक आकारों में ढालकर प्रस्तुत किया जाएगा। 


शो का स्लोगन —

“फैली है फूलों की कलाकृति, यही है जमशेदपुर की संस्कृति”

शहर की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को खूबसूरती से दर्शाता है।


फ्लावर शो का उद्घाटन 28 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे किया जाएगा। उद्घाटन के दिन प्रदर्शनी शाम 9 बजे तक खुली रहेगी। वहीं 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक यह प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी।नइस वर्ष फ्लावर शो प्रतियोगिता 10 वर्गों में 208 श्रेणियों के साथ आयोजित की जाएगी। इनमें फूल, सब्जी, फल, औषधीय पौधे, ऑर्नामेंटल प्लांट्स और इनोवेटिव डिजाइनों की प्रतियोगिताएं शामिल हैं।शौकिया प्रतिभागियों के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों की भागीदारी इसे और खास बनाएगी।


 देशभर के विशेषज्ञों की भागीदारी -कोलकाता, भुवनेश्वर, रांची, पुणे, कालिम्पोंग सहित कई शहरों से आए प्रसिद्ध बागवानी विशेषज्ञ अपनी उपस्थिति से शो की शोभा बढ़ाएंगे। प्रदर्शनी में 41 नर्सरी स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां पौधे, बीज और बागवानी सामग्री उपलब्ध होगी। साथ ही आगंतुकों के लिए करीब 15 फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे।


विशेष कार्यक्रमों का शेड्यूल निम्न प्रकार है: 

1. 28 दिसंबर: फ्लावर शो प्रतियोगिता (सुबह 10–1 बजे), उद्घाटन समारोह (3:30–4:30 बजे) 

2. 29 दिसंबर: सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता, तकनीकी कार्यशालाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम

3. 30 दिसंबर: तकनीकी कार्यशालाएं और सांस्कृतिक संध्या।।

4. 31 दिसंबर: पुरस्कार वितरण समारोह (शाम 4–5 बजे)

1. जनवरी: फ्लावर शो का समापन (रात 9 बजे) ।


 आयोजकों की अपील -प्रेस वार्ता में सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती सुमिता नुपुर और महासचिव डॉ. अनुराधा महापात्रा ने बताया कि यह फ्लावर शो शहरवासियों के लिए एक यादगार अनुभव होगा। उन्होंने सभी नागरिकों और प्रकृति प्रेमियों से अपील की कि वे इस पुष्प महोत्सव में शामिल होकर नववर्ष का स्वागत प्रकृति के साथ करें।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.