Jamshedpur (Nagendra) जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के सौजन्य से साकची , कदमा और मानगो क्षेत्र में लगभग 500 गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण किया गया । इस दौरान कदमा स्थित रामजन्म नगर के फुटबॉल मैदान एवं रामनगर चौक पर 300 जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया। इस अवसर पर विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, थाना अध्यक्ष तारक मुखर्जी, जिला सचिव मनोज सिंह, दिनेश सिंह, राजीव निवास, रवि शंकर सिंह, बाबई दास,मुकेश ठाकुर माधव सिंह ,सपा दास, विश्वजीत सिंह राठौड़, अर्जुन सिंह, अरुण गोंडर, टिंकू साव, रवि सिंह, प्रितपाल सिंह,पुष्पा सरदार आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर गरम नाला साकची में 50 जरूरतमंद लोगों के बीच विधायक सरयू राय के सौजन्य से बुधवार को कंबल वितरित किया गया। यह कार्यक्रम राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ झुन्ना, विवेक पांडेय और सुनील सिंह के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित हुआ। कंबल उन्हीं लोगों को दिया गया, जो वास्तव में इसके हकदार थे। कंबल लेने के बाद लाभार्थियों ने विधायक सरयू राय के प्रति आभार जताया। वहीं मानगो के उलीडीह स्थित आदिवासी क्लब परिसर में भी बुधवार को 140 गरीब व जरूरतमंद लोगों को कम्बल दिया गया । इस मौके पर संतोष भगत, धर्मेंद्र प्रसाद, पवन सिंह, पप्पू सिंह, जीतू गुप्ता, रविन्द्र सिंह, संध्या नंदी, राजू प्रजापति, महेश सिंह, टुनटुन सिंह, राजन राजपूत, मुन्ना महंती आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment