- सिंगल पॉइंट एडमिशन काउंटर और एटीएम सुविधा का उद्घाटन
Jamshedpur (Nagendra) टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच), जमशेदपुर में आज मरीजों की देखभाल को और बेहतर बनाने तथा आगंतुकों की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से कई नई और उन्नत सुविधाओं का उद्घाटन किया गया। टीएमएच ऑडिटोरियम में आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान नवीनीकृत नर्सरी, नई कैफेटेरिया, ऑनलाइन इन-पेशेंट (आईपी) भुगतान प्रणाली, सिंगल पॉइंट एडमिशन काउंटर (एसपीएसी) और आईसीआईसीआई बैंक की एटीएम सुविधा का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट – कॉरपोरेट सर्विसेज, डी बी सुंदरा रामम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। दोनों गणमान्य अतिथियों का टीएमएच के वरिष्ठ नेतृत्व दल द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत नवीनीकृत नर्सरी और ‘सेवर कैफे’ कैफेटेरिया के उद्घाटन के साथ हुई। इसके बाद ऑनलाइन आईपी भुगतान प्रणाली, सिंगल पॉइंट एडमिशन काउंटर और एटीएम सुविधा का शुभारंभ किया गया। ये पहल अस्पताल की प्रक्रियाओं को अधिक सुगम बनाने, पहुंच को बेहतर करने और मरीजों के समग्र अनुभव को सशक्त करने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं।
नई शुरू की गई ऑनलाइन आईपी भुगतान प्रणाली मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षित रूप से दूर रहकर भी भुगतान करने की सुविधा प्रदान करती है, जिससे वित्तीय लेनदेन के लिए बार-बार अस्पताल आने की आवश्यकता कम होगी। यह प्लेटफॉर्म डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई सहित कई भुगतान विकल्पों को सपोर्ट करता है, जिससे अधिक सुविधा और दक्षता सुनिश्चित होती है। डॉ विनिता सिंह, जेनरल मैनेजर, मेडिकल सर्विसेज, टाटा स्टील ने मरीज-केंद्रित देखभाल को और मजबूत बनाने में इन विकासों के महत्व पर प्रकाश डाला। ये उन्नयन टीएमएच के उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल सुविधा और बेहतर आधारभूत सुविधाओं के साथ एकीकृत करने के निरंतर प्रयासों को दर्शाते हैं। इस कार्यक्रम में टीएमएच के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ टाटा स्टील के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment