Jamshedpur (Nagendra) बिस्टुपुर एन रोड स्थित झारखंड बादशाहे अब्दुल रहीम शाह उर्फ चुनाशाह बाबा का 56वाँ सालाना उर्स-ए-मुबारक कार्यक्रम शनिवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । उक्त कार्यक्रम चूनाशाह बाबा युवक समिति के तत्वाधान में दरगाह के समीप आयोजित किया गया । इस मौके पर चुनाशाह बाबा के मजार पर चादर पोशी की गई और मजार को आकर्षक ढंग से डेकोरेशन द्वारा सजाया गया । आयोजन समिति के प्रवक्ता सह वरीय अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह चंदेल ने बताया कि आज 20 दिसम्बर 2025, दिन शनिवार को इस अवसर पर सुबह 8-00 बजे से कुरानखानी कार्यक्रम किया गया और दोपहर 3-00 बजे बाबा के मजार पर चादरपोशी किया गया।
उसके बाद संध्या 6-00 बजे से सर्वधर्म सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ एवं विशिष्ठ अतिथि में पूर्व विधायक सह झामुमो पार्टी के प्रवक्ता कुणाल सारंगी, पोटका विधायक संजीव सरदार, घाटशिला विधायक सोमेश सोरेन , दरगाह कमेटी के सचिव हाजी कुतुबुद्दीन , झामुमो नेता प्रमोद लाल , शेख बदरूद्दीन , समाजसेवी आस्तिक महतो , इंद्र देव प्रसाद सहित कई अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों को फूलमाला और पगड़ी पहनाकर कार्यक्रम में स्वागत व सम्मानित किया गया।
साथ ही सैकड़ों गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण भी किया गया तथा लंगर-ए-आम जारी रही। इस दौरान रात्रि 9 बजे से वनाम नसीम जानी नागपुर, महाराष्ट्र एण्ड पार्टी और वाहिद चिस्ती नागपुर, महाराष्ट्र एण्ड पार्टी के बीच कव्वाली का शानदार मुकाबला कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया । कार्यक्रम देखने के लिए दर्शकों की अपार भीड़ देखी गई।


No comments:
Post a Comment