Jamshedpur (Nagendra) 75वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप की तैयारियों के तहत झारखंड पुरुष एवं महिला बास्केटबॉल टीमों का गहन प्रशिक्षण शिविर धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर बास्केटबॉल ग्राउंड, जमशेदपुर में 18 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।शिविर के समापन अवसर पर जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा रूंगटा स्टील द्वारा प्रायोजित आधिकारिक टीम जर्सी का वितरण किया। उन्होंने शिविर के दौरान खिलाड़ियों के लिए राशन एवं पोषण सामग्री की व्यवस्था कर महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर मानगो नगर निगम ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान भी उपस्थित रहे।
झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय कोच जे. पी. सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व टीम के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा। 75वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 4 से 11 जनवरी 2026 तक चेन्नई में आयोजित की जाएगी।झारखंड पुरुष बास्केटबॉल टीम में शोएब खान, अताउल हुसैन, विमलेश, राहुल, सुशांत दीप, जगन्नाथ गोप, शेख आफताब उद्दीन, विश्वजीत सिंह, अतुल, रवि शंकर पांडेय, आकाश कुमार, अखिलेश कुमार टुडू।
मुख्य कोच: जे. पी. सिंह,कोच: आरिफ आफताब मैनेजर: विशाल झारखंड महिला बास्केटबॉल टीम अंकिता समद, वी. संजना, तिशा केशरी, जेनिस टोप्पो, अन्नपूर्णा मिश्रा, सुलगना बेहेरा, गुरप्रीत कौर, आरुषि वर्मा, जेनिफर लकड़ा, सियानू, आकांक्षा लकड़ा, जिडेन बारला,मुख्य कोच: देव ज्योति घोष,कोच: किंकर कृष्णा प्रशिक्षण शिविर के दौरान जलाल शेख, अज़हर खान, निज़ाम अली एवं दीपक ने व्यवस्थाओं, संचालन एवं खिलाड़ियों के सहयोग में अहम भूमिका निभाई।


No comments:
Post a Comment