- 31दिसंबर को सुन्दर कांड का पाठ व सामूहिक भंडारा आयोजित
Jamshedpur (Nagendra) अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर के तीसरे वर्षगांठ के उपलक्ष में आशीर्वाद नगर, पुरानी उलीडीह, मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को गरीबों एवं जरूरतमंद परिवार के बीच कम्बल वितरण किया गया। साथ ही दिनांक 31 दिसंबर को अयोध्या राम मंदिर के तीसरा वर्षगांठ मानगो में धूमधाम और भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर 31 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से पूजा पाठ एवं 11.00 बजे से सामूहिक सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
वहीं संध्या 03.00 बजे से आरती संपन्न होने के तत्पश्चात प्रसाद वितरण होगा और रात्रि 07.30 बजे से सामूहिक भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजक पंडित बिपिन कुमार झा, अध्यक्ष एके गिरी, सचिव रामाशंकर सिंह, उपसचिव रामशंकर झा, तरुण चौधरी, पंडित सुधीर झा, विनय झा, गणेश चंद गोराई, केदार गोस्वामी, नन्द कुमार झा, लूलू यादव, एस के प्रसाद सहित अन्य कई लोग शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment