Upgrade Jharkhand News. सांस्कृतिक समिति, उत्तर प्रदेश संघ के द्वारा आयोजित श्रीराम कथा के लिए 23 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से कलश यात्रा स्वर्णरेखा नदी से प्रारंभ हुई तथा मोतीलाल नेहरा पब्लिक स्कूल परिसर में पूर्ण हुई। तदोपरांत दोपहर 2.30 बजे से श्रीराम कथा महोत्सव के प्रथम दिन की कथा प्रारंभ हुई। आज प्रथम दिन श्रीराम कथा में पूज्य जगदीश भूषण जी महाराज ने सर्वप्रथम मंगलाचरण के माध्यम से प्रभु राम की वंदना, गुरु चरण की वंदना की एवं श्रीराम कथा महिमा का पूर्ण रूप से वर्णन करने का प्रयास किया।
यह कथा नित्य दोपहर 2.30 बजे से संध्याकाल तक चलेगी। इस अवसर पर यूपी संघ के वरीय अधिकारियों, स्वयंसेवकों सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment