Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप का भव्य समापन, इथन वाज़ और शुभी गुप्ता बने राष्ट्रीय चैंपियन National Chess Championship concludes with a grand finale; Ethan Vaz and Shubhi Gupta crowned national champions

 


Jamshedpur (Nagendra) वेव इंटरनेशनल में आयोजित राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप 2025 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह  अत्यंत गरिमामयी और भव्य वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की शोभा झारखंड के रक्षा मंत्री संजय सेठ तथा वरिष्ठ नेता एवं झारखंड विधानसभा के पूर्व कैबिनेट मंत्री  सरयू राय की गरिमामयी उपस्थिति से और भी बढ़ गई। कार्यक्रम के शुभारंभ पर सभी माननीय अतिथियों का गुलदस्ता एवं शॉल भेंट कर पारंपरिक रूप से सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता व विधायक सरयू राय ने आयोजन समिति के सदस्यों को भी शॉल ओढ़ाकर उनके उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की। 


वहीं समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, कि “शतरंज की उत्पत्ति भारत से हुई है और यह केवल धैर्य का खेल नहीं, बल्कि सटीक रणनीति, गहन एकाग्रता, दूरदर्शी सोच और मानसिक संतुलन का उत्कृष्ट उदाहरण है। इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं में बौद्धिक क्षमता के साथ-साथ अनुशासन और निर्णय लेने की क्षमता को भी मजबूत करती हैं।”उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय मंच पर खेली गई बाज़ियां भविष्य के अंतरराष्ट्रीय शतरंज सितारों की झलक प्रस्तुत करती हैं।


झारखंड के राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने अपने संबोधन में कहा, “आने वाले समय में यदि इस प्रकार के बड़े स्तर के आयोजन किए जाएंगे, तो भारत सरकार की ओर से भी हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। शतरंज जैसे बौद्धिक खेलों के माध्यम से राज्य और देश के युवा वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।” उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए भविष्य में और भी बड़े टूर्नामेंट आयोजित करने का आह्वान किया।


प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम : बालक वर्ग :

राष्ट्रीय शतरंज चैंपियन

IM इथन वाज़ (गोवा)

रेटिंग – 2500 | अंक – 10.5

 प्रथम उपविजेता

IM मयंक चक्रवर्ती (असम)

रेटिंग – 2465 | अंक – 9

 द्वितीय उपविजेता

विग्नेश अद्वैत वेमुला (तेलंगाना)

रेटिंग – 2428 | अंक – 8.5

बालिका वर्ग :

 राष्ट्रीय शतरंज चैंपियन

WFM शुभी गुप्ता (उत्तर प्रदेश)

रेटिंग – 2259 | अंक – 9.5

प्रथम उपविजेता

WFM निवेदिता वी.सी. (तमिलनाडु)

रेटिंग – 2003 | अंक – 9

 द्वितीय उपविजेता

WCM प्रतीती बोरदोलोई (कर्नाटक)

रेटिंग – 2043 | अंक – 8.5


सभी विजेताओं को ट्रॉफी, विनिंग अमाउंट और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इनमें शंभूनाथ सिंह (Patron-in-Chief), एन. के. सिंह एवं राजीव कुमार वर्मा (Patron), मनोज कुमार (अध्यक्ष),विनोद सिंह, राजकुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार एवं अभिषेक दास (उपाध्यक्ष),अजय कुमार (सचिव), मिलन पाठक (संयुक्त सचिव) तथा विक्रम कुमार (कोषाध्यक्ष) प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी अतिथियों ने आयोजन समिति, निर्णायकों, खिलाड़ियों एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सफल आयोजन से सरायकेला-खरसावां जिला राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर अपनी सशक्त पहचान बना रहा है। समारोह का समापन भविष्य में भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के शतरंज टूर्नामेंट आयोजित करने के संकल्प के साथ किया गया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.