Jamshedpur (Nagendra) केरला पब्लिक स्कूल मानगो कैम्पस में मानगो एवं केरला पब्लिक स्कूल गांधी मैदान के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। इसमें शैक्षणिक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा नर्सरी से 11 तक के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं प्रार्थना द्वारा हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में दैनिक जागरण के प्रधान संपादक उत्तम नाथ पाठक उपस्थित थे। उन्होंने अपने संभाषण में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप इतने प्रतिष्ठित और प्रतिभाशाली बने कि सभी आपके विद्यालय के बारे में जानने को इच्छुक हो।
उन्होंने अनुशासन को आत्मसात करने एवं गुरुओं के प्रति सम्मान पर विशेष बल दिया। वहीं प्राचार्या श्रीमती रूपा घोष द्वारा विद्यालय रिपोर्ट पढ़ा गया। विद्यालय के छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक श्रीमान शरद चंद्रन, शैक्षणिक निदेशिका श्रीमती लक्ष्मी .आर ,प्राचार्या श्रीमती रूपा घोष , उप प्राचार्या श्रीमती उषा राजशेखरन , डॉ किशोर ऊज़ा, संयोजिका दिव्या तिवारी ,शिक्षक वृंद ,अभिभावक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment