Jamshedpur (Nagendra) नए साल 2026 के स्वागत की तैयारियों ने जमशेदपुर के बाजारों में एक नई रौनक भर दी है. लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी की तैयारी में जुट गए हैं. खासतौर पर बेकरी दुकानों पर केक की बढ़ती डिमांड ने बाजार की रौनक बढ़ा दी है. इस साल स्वाद, डिजाइन और यूनिक थीम के केक लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं.जैसे ही नया साल 2026 नजदीक आ रहा है, जमशेदपुर के बाजारों में खरीदारी का उत्साह बढ़ गया है. हर तरफ सजावट, रोशनी और त्योहार का माहौल नजर आ रहा है. इसी दौरान बेकरी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ और केक की बढ़ती मांग देखने को मिल रही है. साकची के आमबागान स्थित केक दुकान के मालिक बताते हैं कि नए साल पर केक के ऑर्डर सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ जाते हैं. उनका कहना है कि इस समय ग्राहकों की पसंद और मांग दोनों बहुत बदल गई हैं.
ग्राहकों की पसंद बना चॉकलेट केक - इस बार भी चॉकलेट केक सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा ट्रफल केक, ब्लैक फॉरेस्ट, रेड वेलवेट, पाइनएप्पल और बटर स्कॉच केक की डिमांड भी बहुत अधिक है. ग्राहक अब सिर्फ छोटे केक नहीं बल्कि बड़े साइज के केक जैसे 1 किलो और 2 किलो ऑर्डर कर रहे हैं. मिनिमम 500 ग्राम से ऑर्डर आम है. नए साल की पार्टियों और फैमिली सेलिब्रेशन के कारण बड़े साइज के केक की मांग लगातार बढ़ रही है.
No comments:
Post a Comment