Jamshedpur (Nagendra) नव वर्ष के अवसर पर जमशेदपुर शहर में सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में साकची क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च में साकची और बिस्टुपुर थाना प्रभारी, सीसीआर, ट्रैफिक डीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा। फ्लैग मार्च साकची बाजार से शुरू होकर बिस्टुपुर होते हुए जुबली पार्क तक पहुंचा। इस दौरान सिटी एसपी ने जुबली पार्क परिसर का पैदल निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता में सुरक्षा का भरोसा और असामाजिक तत्वों में कानून का भय पैदा करने का प्रयास किया गया। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि नव वर्ष के जश्न को शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर की शाम से लेकर पूरी रात और 1 जनवरी को शहरभर में 32 चेक पॉइंट पर लगातार जांच अभियान चलाया जाएगा। इन चेक पॉइंट्स पर रैश ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही हुड़दंग मचाने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं। नशे में वाहन चलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। सिटी एसपी ने बताया कि जुबली पार्क, डिमना लेक, टाटा स्टील जू, दलमा और अन्य प्रमुख पिकनिक स्थलों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है।
इन क्षेत्रों में संबंधित डीएसपी द्वारा स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी और सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी, ताकि छेड़खानी, अवैध शराब सेवन और किसी भी तरह की अव्यवस्था पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस का उद्देश्य किसी के उत्सव को बाधित करना नहीं, बल्कि सभी को सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में नव वर्ष मनाने का अवसर देना है। साथ ही उन्होंने शहरवासियों से यातायात नियमों का पालन करने, पुलिस को सहयोग देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की।


No comments:
Post a Comment