Jamshedpur (Nagendra) पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में बांग्लादेश में हिंदू युवक की निर्मम हत्या के विरोध में साकची पलंग मार्केट से कैंडल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परविंदर सिंह ने नेतृत्व किया। वहीं मौके पर जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह ने अपने संदेश में कहा कि बांग्लादेश सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा में विफल हो रही है। उन्होंने कहा कि वहां आपसी मतभेद चरम पर पहुँच चुके हैं, जिसके परिणामस्वरूप दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग कर निर्मम हत्या कर दी गई। कैंडल मार्च का उद्देश्य इस घटना पर भारत सरकार का संज्ञान लेना और पड़ोसी देश बांग्लादेश को कड़ी चेतावनी देना है कि किसी भी कीमत पर इस तरह की हिंसा दोबारा न हो। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में कैंडल लेकर पलंग मार्केट से बसंत टाकीज शहीद चौक तक शांतिपूर्ण पद यात्रा आयोजित की और मानवता, शांति तथा सामाजिक भाईचारे का संदेश दिया।
परविंदर सिंह ने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति और पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हत्या मानवता के खिलाफ अपराध है। उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वह पड़ोसी देश में हिंदू, ईसाई और बौद्ध अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा का संज्ञान लें और बांग्लादेश सरकार के समक्ष उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का मुद्दा मजबूती से उठाएं। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के कई वरिष्ठ सदस्य और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इनमें विजय यादव, रजनीश सिंह, चिन्ना राव, आशुतोष सिंह, परितोष सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष नवनीत मिश्रा, कौशल प्रधान, नलिनी सिन्हा, रियाजुद्दीन खान, नवल सिंह, राजकुमार वर्मा, प्रताप यादव, राकेश साहू, सोनू सोनकर, सुनील प्रसाद, राजेश चौधरी, रंजन सिंह, राशिद, कमरुद्दीन, राजा ओझा, अंकुश बनर्जी, सूरज मुंडा, मौलाना अंसार, मनीष चंद्रवंशी, अखिलेश मिश्रा, रविंद्र मौर्य, परवेज आलम, रंजीत सिंह, सुरेन्द्र शर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए। कैंडल मार्च के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने शांति, सहिष्णुता और मानवाधिकारों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। जिला कांग्रेस कमेटी ने कहा कि ऐसे घटनाओं के विरोध में सदस्य और कार्यकर्ता हमेशा सतर्क रहेंगे और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए आवाज उठाते रहेंगे।

No comments:
Post a Comment