Jamshedpur (Nagendra) शहीद निर्मल सेवा सदन के तत्वावधान में शहीद निर्मल सेवा सदन प्रांगण (जॉगर्स पार्क), शास्त्रीनगर, कदमा में अमर शहीद निर्मल महतो के सम्मान में एक निःशुल्क जन-स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं जांच सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर की अध्यक्षता लालटू महतो, अध्यक्ष, शहीद निर्मल महतो स्मारक समिति ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन जी. के. बोस, महासचिव, शहीद निर्मल सेवा सदन द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. सुभेंदू महतो, अध्यक्ष, झारखंड मुक्ति मोर्चा, सरायकेला-खरसावां ने जन-स्वास्थ्य के प्रति ऐसे शिविरों की आवश्यकता पर बल देते हुए आयोजन की सराहना की। शिविर में बिंदे सोरेन (मुरुत माझी बाबा), श्रीमती शकुंतला सोरेन, मैडम ब्रेरना कांडुलना, प्रो. असलम मलिक, राजकुमार दास, भुआ हांसदा, विक्रम झा, रामदशरथ राय सहित अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय पूर्वी सिंहभूम एवं मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लीनिक के चिकित्सकीय सेवाएँ डॉ. विजय कुमार, डॉ. सौम्या, डॉ. आनंदिता राज, फार्मासिस्ट दलगोविंदा बेरा, एएनएम कावेरी सूत्रधार, शकुंतला सिंह, नेत्र जांच में अन्नपूर्णा बास्के सहित पूरी मेडिकल टीम द्वारा प्रदान की गईं। सहिया एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का योगदान भी उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती अनिमा बोस, शाहनवाज खान, सुमित कुमार, सुनील रजक सहित अनेक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही। आयोजकों ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।



No comments:
Post a Comment