Jamshedpur (Nagendra) झामुमो नेता प्रमोद लाल ने पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया को भस्मासुर की संख्या दिया है। उन्होंने कहा कि है दुलाल भुइंया ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शैतान सोरेन कहकर अपनी मानसिकता खो दिया है । झामुमो पार्टी जिला संपर्क कार्यालय में एक प्रेसवार्ता का आयोजनकिया जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारणी सदस्य मोहन कर्मकार ने कहा कि विगत दिनों पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां के द्वारा जिस तरह से लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऊपर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था उसकी झारखंड मुक्ति मोर्चा कड़ी शब्दों में निंदा करती हैं मोहन कर्मकार ने कहा कि दुलाल भुईयां को पहले अपने गिरेबान पे झांकना चाहिए कि पहले वह क्या थे और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उन्हें 3 बार का विधायक और 2 बार का कैबिनेट मंत्री बनाया यह किसी से छुपा हुआ नहीं है उसके बावजूद भी जहां तक अतिक्रमण की बात है आए दिन वहां पर रोड एक्सीडेंट होने के कारण रोड चौड़ीकरण किया जा रहा था।
रोड चौड़ीकरण का आदेश हाईकोर्ट के द्वारा किया गया था जिस आदेश का पालन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया । इसमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऊपर ऐसा आरोप लगाना ये ओचित्य नहीं हैं । दुलाल भुईयां ने इस कार्रवाई को राजनीति रंग देने की कोशिश की है जोकि नहीं होना चाहिए। दुलाल भुईयां का मानसिक संतुलन खो गया जिसके कारण वो उलूल जुलूल बयान दे रहे हैं। श्री कर्मकार ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम आवास बंद होने से उन्होंने आबुआ आवास देने का काम किया है. मोहन कर्मकार जी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जमशेदपुर में कई बस्तियों को बसाने का काम किया है झारखंड मुक्ति मोर्चा विकास और लोगो को बसाने का काम करती है , नाकी विनाश या उजाड़ने का काम करती है । वहीं प्रेसवार्ता में घराय मार्डी ने कहा कि दुलाल भुईयां डूबता हुआ सूरज है उगता हुआ नहीं , जिस व्यक्ति को जुगसलाई विधानसभा की जनता ने उनके बड़बोले बोल के कारण नाकार दिया हैं वैसे लोग का मानसिक स्थिति सही नहीं होता हैं।
प्रमोद लाल ने कहा कि जब दुलाल भुईयां भूमि राजस्व मंत्री थे तब उन्होंने इस बस्ती को लीज से बाहर क्यों नहीं किया था जबकि बिष्टुपुर स्थित PM मॉल के मालिक प्रकाश झा से मोटी रकम की डील करते हुए उन्होंने उनके मॉल बनने की जमीन को लीज से मुक्त किया जबकि बगल में TATA STEEL के मॉल को सरकारी दांव पेंच में फंसा कर रख दिया और साथ ही साथ जब वे मंत्री थे उन्होंने उस बस्ती के लोगों का शोषण किया किया है खुद के घर में टिस्को का पानी, बिजली लेते है और बस्ती वाले लोगों को DVC लाइन देते है और नाही पीने के लिए अच्छी पानी की व्यवस्था कराते हैं।

No comments:
Post a Comment