Upgrade Jharkhand News. काशीडीह सामुदायिक भवन में गीतों की महफिल सजाकर मोहम्मद रफी फैंस क्लब ने स्वर मौसुकी के सम्राट मोहम्मद रफी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। "अंदाज ए रफी" की इस महफिल में शौकिया गायक संगीता दुबे, संतोख चीमा, अमिताभ विद्यार्थी, रवि भामरा, शब्बीर अहमद, विनोद साहू आदि ने मोहम्मद रफी सब के गीतों का गायन कराओके पर किया।
मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया, क्या हुआ तेरा वादा, अकेले हैं चले आओ, एक न एक दिन तू कहानी बनेगी जैसे सदाबहार गीतों का गायन हुआ। अभय सिंह ने अपने शायरी एवं शब्दों के माध्यम से रफी साहब को श्रद्धांजलि दी।बड़ी संख्या में श्रोताओं ने इसका आनंद उठाया।

No comments:
Post a Comment