Jamshedpur (Nagendra) श्री श्री चंद्रमोलेश्वर कचहरी बाबा मंदिर पुराना कोर्ट जमशेदपुर में बाबा का स्थापना उत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाई गई। वहीं मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि आज दिनांक 31 दिसंबर को प्रातः 9:30 बजे मंदिर स्थल से सैकड़ो की संख्या में माताएं एवं बहने माथे पर कलश लेकर शोभा यात्रा में शामिल हुई और स्वर्णरखा नदी तट से कलश में जल भरकर पुनः मंदिर वापस लौटी और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया। इस दौरान शोभा यात्रा में बैंड बाजे के साथ घुड़सवार जुलूस की भव्यता देखते बनी। तत्पश्चात पूजा अर्चना एवं बाबा का अभिषेक का कार्य प्रारंभ किया गया । साथ ही कीर्तन मंडली द्वारा 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया गया। वहीं दोपहर 12 बजे से महाप्रसाद वितरण किया गया , जिसमें हजारों की संख्या में भक्त गण बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।
अखंड कीर्तन के शुभारंभ के साथ ही पूरे मंदिर परिसर में हरिनाम संकीर्तन की गूंज सुनाई देने लगी, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह , जाने माने समाजसेवी अविनाश सिंह राजा , मानगो भाजपा मंडल के अध्यक्ष विनोद राय सहित कई अन्य गणमान्य लोग अखंड कीर्तन में शामिल हुए और भगवान शिव एवं बजरंगबली की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। उन्होंने संकीर्तन में भाग लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया और धार्मिक आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं नीरज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कचहरी बाबा इस स्थान पर 1990 में जमीन खुदाई करने के दौरान खुद प्रकट हुए थे, तब से हर साल बाबा का धूमधाम से वर्षगांठ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी भक्त सच्चे मन से यहां बाबा का दर्शन करने आते हैं उनकी मुराद आवश्य पूरा होती है।
उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि नए वर्ष की शुरुआत मंदिरों में पूजा-पाठ और भक्ति भाव के साथ करनी चाहिए, ताकि आने वाला वर्ष सकारात्मकता, शांति और सद्भाव से भरा रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं और लोगों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करते हैं। मंदिर के स्थापना दिवस एवं अखंड कीर्तन के आयोजन को लेकर मंदिर समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में भक्तजन कीर्तन में शामिल होकर भगवान के नाम का जाप कर रहे हैं। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि यह अखंड कीर्तन 24 घंटे तक निरंतर चलेगा, जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। दूसरे दिन 1 जनवरी नव वर्ष के दिन कीर्तन की पूर्णाहुति होगी और दोपहर में महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय , उपाध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार पाठक महासचिव दिलीप कुमार जायशवाल , पंडित जय कृष्ण झा , पंडित राधा शंकर उपाध्याय, सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार, मनोज कुमार राजवंशी ,अभिमन्यु कुमार, लखी प्रसाद , आनंद राव , लव कुमार निराला , कृष्णा लोहार , अरविंद कुमार , रायमुल बानरा , शांति मुंडा , जया भारती, आशा गोप , पूनम कुमारी , मीना शर्मा , लक्ष्मी मुंडा , शोभा , आदि की अहम भूमिका रही।


No comments:
Post a Comment