Upgrade Jharkhand News. आरडी टाटा तकनीकी शिक्षा केंद्र, गोलमुरी में आयोजित अंतर-विभागीय प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट में हॉस्टल टीम ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में टीम ने मेकाट्रॉनिक्स बी को 18 रन से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
फाइनल मुकाबले का रोमांच-निर्धारित 5 ओवरों के फाइनल में हॉस्टल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। टीम के स्टार बल्लेबाज आकाश यादव ने मात्र कुछ ही गेंदों में 45 रनों की आतिशी पारी खेलकर विपक्ष पर दबाव बना दिया। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ही जीत की आधारशिला साबित हुई।
जवाबी innings में मेकाट्रॉनिक्स बी की टीम हॉस्टल के तेज गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 44 रन पर सिमट गई। इस तरह हॉस्टल टीम ने 18 रन से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
सेमीफाइनल में भी दिखा रोमांच-सेमीफाइनल दौर में कड़ा संघर्ष देखने को मिला।मेकाट्रॉनिक्स ए ने इलेक्ट्रॉनिक्स टीम को रोमांचक सुपर ओवर में मात दी।वहीं हॉस्टल टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से मेकाट्रॉनिक्स बी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
पुरस्कार वितरण एवं समापन-समापन समारोह में संस्थान के उप-प्रधानाचार्य रमेश राय ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या प्रीता जॉन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में अनुशासन, टीमवर्क और खेल भावना को बढ़ावा देते हैं।इस टूर्नामेंट ने आरडी टाटा तकनीकी शिक्षा केंद्र के छात्रों की प्रतिभा, क्षमता और खेल कौशल को एक नया आयाम दिया तथा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


No comments:
Post a Comment