Jamshedpur (Nagendra) केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध मे झामुमो ने जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। धरना प्रदर्शन मे झामुमो के घाटशिला विधायक सोमेश सोरेन, झामुमो के प्रदेश प्रवक्ता कुणाला सारंगी, झामुमो वरिष्ठ नेता मोहन कर्मकार, पूर्व सांसद सुमन महतो, प्रमोद लाल , शेख बदरूदीन, राजू गिरी , सुनील मीता, बाघराय मार्डी, झरना पाल , फैयाज खान, पिंटू दत्ता, अरुण राजा , उज्ज्वल दास सहित सैकड़ों संख्या मे झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहें।
सभी लोगों ने एक आवाज़ मे मनरेगा योजना के नाम बदलने का विरोध जताया है, विधायक हो या प्रवक्ता सभी ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की। उनका साफ कहना था कि केंद्र सरकार को इस योजना का नाम बदल कर जी राम जी करने की कोई आवश्यकता नहीं है। मनरेगा के नाम से ही यह योजना रहनी चाहिए।
सभी नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार अगर मनरेगा योजना का नाम बदलती है तो सड़क से लेकर सदन तक केंद्र सरकार के इस नीति और ओछी राजनीति का विरोध होगा। अगर फिर भी मनरेगा योजना का नाम बदला गया तो गांव से लेकर केंद्र तक इसका विरोध देखने को मिलेगा और केंद्र सरकार को, इस उग्र आंदोलन मे जो भी छती होगा उसका जिम्मेवार केंद्र सरकार की होगी।

No comments:
Post a Comment