Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur सोनारी के दोमुहानी में सांसद विद्युत महतो और विधायक सरयू राय ने पार्क का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया MP Vidyut Mahato and MLA Saryu Rai jointly inaugurated the park at Domukhani in Sonari.

 


Jamshedpur (Nagendra) पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय एवं जमशेदपुर की लोकसभा क्षेत्र के सांसद बिद्युत वरण महतो ने सोनारी, दोमुहानी में पार्किंग सहित पार्क का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया , जिसका निर्माण 5 करोड़ 18 लाख से अधिक की लागत से बना है। इसके अतिरिक्त विधायक सरयू राय ने इसका सौंदर्यीकरण कार्य के लिए अपने विधायक निधि से लगभग 30 लाख रुपए की राशि प्रदान की है। उद्घाटन के अवसर पर श्री राय ने कहा कि इस पार्क का निर्माण उनके जमशेदपुर पश्चिम से विधायक रहने के दौरान वर्ष 2017-18 में शुरू हुआ था और इसका निर्माण कार्य करीब करीब पूरा होने को था लेकिन वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी से विधायक चुन लिए जाने के बाद यहाँ के विधायक ने इस पार्क पर कोई ध्यान नहीं दिया और पार्क का निर्माण कार्य ज्यों का त्यों पड़ा रहा। जिसके कारण विगत पाँच वर्षों में यह जंगल झाड़ बन गया और इसके कई ढाँचे टूट गये। जमशेदपुर पश्चिम से पुनः विधायक बनने के बाद उन्होंने जमशेदपुर अक्षेस का ध्यान इस ओर दिलाया और जो भी ढाँचा टूट फूट गया था , उसे विधायक निधि राशि देकर ठीक कराया। श्री राय ने कहा कि इस पार्क के निर्माण में 15वीं वित्त आयोग के साथ ही इसके निर्माण में उनके विधायक निधि का भी योगदान रहा है। 


विधायक श्री राय ने जोर देते हुए कहा कि इसका निर्माण कार्य तो हो गया है और आज इसका लोकार्पण किया गया है। रंग बिरंगी रौशनी, फव्वारा दिखाई पड़ रहा है जो काफी मनमोहक प्रतीत हो रहा है। लेकिन भविष्य में निरंतर इसका आनंद नागरिक तभी उठा पाएंगे जब इसका रख-रखाव सही से होगा। इस पार्क के अतिरिक्त भी अन्य कई छोटे और बड़े पार्क बने हैं जिनका रख रखाव सही से होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि रख रखाव नहीं होने के कारण जमशेदपुर अक्षेस द्वारा बनाए गए कई पार्क खराब हो जाते हैं जिसके सौंदर्यीकरण के लिए बार बार सरकारी धन का प्रयोग होता है। पार्कों का बेहतर रख रखाव के लिए जुस्को के तर्ज पर जमशेदपुर अक्षेस को पार्क एण्ड गार्डेन के लिए एक विभाग बनानी चाहिए और बजट में भी इसका प्रावधान करना चाहिए। पार्कों से राजस्व भी प्राप्त हो इसकी भी व्यवस्था बनानी चाहिए। पार्क का रख-रखाव यदि जमशेदपुर अक्षेस स्वयं नहीं कर सकता तो नियम कानून के तहत किसी अन्य एजेंसी को इसका जिम्मा दिया जाना चाहिए। 


लोग यहाँ टहलने एवं मनोरंजन के लिए आएं। इसके अतिरिक्त इसकी उपयोगिता बढ़ाने पर ध्यान दिया जाना चाहिए। पार्क के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, जमशेदपुर पश्चिम के जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, पश्चिम के सांसद प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त, विशेष पदाधिकारी, सिटी मैनेजर, सहायक एवं कनीय अभियंता, जदयू सोनारी के मंडल अध्यक्ष चुन्नु भूमिज, भाजपा सोनारी के मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार, जदयू युवा मोर्चा के अध्यक्ष नीरज सिंह, नीरू सिंह, सुनील सिंह, कालु रजक, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, ताड़क मुखर्जी, भीम सिंह, विवेक पाण्डेय, महेन्द्र यादव, अतुल सिंह, प्रदीप सिंह, संजय रजक, बिनोद सिंह, राकेश सिंह, पप्पु सिंह सूर्यवंशी, महावीर सिंह, शेषनाथ पाठक, पिंटु सिंह, अनिकेत सावरकर सहित एनडीए कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.