Jamshedpur (Nagendra) झामुमो नेता उज्ज्वल दास के नेतृत्व में मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवार के बीच प्लास्टिक बाल्टी का वितरण किया गया । वहीं मौके पर उज्ज्वल दास ने कहा कि मानगो क्षेत्र में पानी की समस्या बनी रहती है , इसलिए पानी रखने के लिए जरूरतमंद लोगों को प्लास्टिक का बाल्टी दिया गया है , ताकि इस बाल्टी में पानी भर कर रख सकें। इस मौके पर मकसूद अंसारी, अहमद अंसारी, दानिश राज, अजय हो , सूरज गौड़, वाजिब अली, विवेक सोरेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment