Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur महिलाओं को "खरीदारी में समझ" बढ़ाने की बात पर बल देते हुए महिला आयाम ग्राहक पंचायत के द्वारा कदमा में एक बैठक का किया आयोजन, Mahila Aayam Grahak Panchayat organised a meeting in Kadma to emphasize on enhancing "shopping wisdom" among women.

 


Upgrade Jharkhand News. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत महिला आयाम के द्वारा  उपभोक्ता दिवस 2025 के अवसर पर कदमा में एक "मोहल्ला बैठक" रखी गई। इस बैठक में महिला सदस्यों ने  उपभोक्ता दिवस के उद्देश्य और‌ इसकी महत्ता  पर विचार किया। इस गोष्ठी में विद्यार्थियों ने भी भाग लिया।‌कार्यक्रम की शुरुआत संगठन मंत्र के साथ किया गया। भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए सबों ने उपभोक्ता दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत की। स्वागत भाषण के साथ बैठक का औपचारिक आरंभ किया योगिता नायडू ने। इसके बाद सेवानिवृत्त शिक्षिका एवं साहित्यकार विजयलक्ष्मी वेदुला जी ने अपना वक्तव्य दिया जिसमें उन्होंने उपभोक्ता दिवस‌ और महिलाओं को खरीदारी में समझ बढ़ाने के विषय में व्यवहारिक जानकारी दी।  रीना परितोष जी ने एमआरपी और बाजारवाद के बढ़ते प्रभाव के विषय पर बात किया।


कार्यक्रम में‌ भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने भी ग्राहकीय बोध पर अपने विचार रखे। विद्यार्थी अभिनव सिंह ने बहुत ही अच्छा वक्तव्य दिया और बताया कि उपभोक्ता आयोग के गठन के इतने वर्षों के बाद भी हम लोग  जागरूक नहीं हैं, यह विषय चिंतनीय है।‌‌ हमें अपने ग्राहकीय अधिकार की जानकारी होनी चाहिए ।‌ सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने वक्तव्य दिए।‌ अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड प्रांत महिला प्रमुख रूबी लाल ने अपना वक्तव्य दिया और बताया कि कैसे 1986 में उपभोक्ता फोरम की स्थापना के बाद ग्राहकों के हितों की रक्षा हुई और फिर 2019 में इसके संशोधन के बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों क्षेत्रों में ग्राहकों  के अधिकारों को सुनिश्चित किया गया। 


कार्यक्रम का संचालन किया जिला महिला आयाम सह प्रमुख विजयालक्ष्मी इन्नुमूर्ति जी ने।बैठक का समापन श्रीमती कृष्णा सिंह जी ने शांति मंत्र के साथ किया। कार्यक्रम में मीरा गुप्ता जी, सीमा सिंह, आरती लोहार, संगीता सिंह, रिंकी कुमारी एवं बच्चों में अनिकेत प्रकाश, हर्ष राज, अभिनव सिंह, अक्षय प्रसाद, कनिष्का सिंह, एंजेल एवं कनक ने भाग लिया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.