Jamshedpur (Nagendra) झामुमो पार्टी के दिवंगत नेता वीर शहीद निर्मल महतो जी के 75 वां जन्म जयंती के अवसर पर मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में झामुमो नेता उज्ज्वल दास के नेतृत्व में गरीब एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया । इस मौके पर झामुमो नेता उज्वल दास , मकसूद अंसारी , हैप्पी तंतुबाई , सूरज गौड़ , धरमु तंतुबाई , आकाश प्रमाणिक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment