- आयोजन के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन, कुलवंत सिंह बंटी को सह-संयोजक की मिली जिम्मेदारी
Jamshedpur (Nagendra) दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अमर बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वीर बाल दिवस के भव्य एवं सफल आयोजन के लिए भारतीय जनता पार्टी, झारखंड प्रदेश ने प्रदेश स्तरीय टीम का गठन किया है। कार्यक्रम के संयोजक के रूप में प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह को दायित्व सौंपा गया है, जबकि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी और रांची महानगर के पूर्व उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में, झारखंड भाजपा ने निर्णय लिया है कि 26 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों से लेकर मंडल स्तर तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलों में प्रभात फेरी, क्विज प्रतियोगिताएं और बौद्धिक संगोष्ठियां होंगी, वहीं मंडल स्तर पर गठित टीमें कार्यक्रमों के सफल संचालन की जिम्मेदारी निभाएंगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता इन आयोजनों में सक्रिय सहभागिता करेंगे। वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं गुरुद्वारा जाकर मत्था टेकेंगे और बाबा जोरावर सिंह तथा बाबा फतेह सिंह के अप्रतिम बलिदान को स्मरण कर राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर वे साहिबजादों की वीरगाथा से देश को अवगत कराते हुए एकता, साहस और राष्ट्रधर्म का संदेश भी देंगे। वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2022 में प्रारंभ किए गए वीर बाल दिवस का उद्देश्य साहिबजादों के अद्वितीय त्याग, शौर्य और धर्मनिष्ठा की गाथा को देश के प्रत्येक नागरिक विशेषकर युवा पीढ़ी तक पहुंचाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ऐतिहासिक निर्णय ने राष्ट्र को अपने वीर सपूतों के बलिदान से जोड़ने का कार्य किया है और नई पीढ़ी को कर्तव्यबोध, साहस और राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा दी है।
कहा कि भाजपा का संकल्प है कि वीर बाल दिवस के माध्यम से साहिबजादों के त्याग और शौर्य की प्रेरक गाथा प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचे जिससे हमारी युवा पीढ़ी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों के प्रति सजग और राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस का यह सप्ताह सिख समाज के लिए ‘शहीदी सप्ताह’ के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान सिख समाज के लोग किसी भी प्रकार के शुभ कार्य, उत्सव या हर्षोल्लास के आयोजन नहीं करते, बल्कि साहिबजादों के अमर बलिदान का स्मरण करते हुए श्रद्धा, संयम और आत्मचिंतन के साथ उन्हें नमन करते हैं।

No comments:
Post a Comment