Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur ग्राहक पंचायत पूर्वी सिंहभूम, महिला आयाम के तत्वावधान में "आत्मनिर्भर महिलाएं : आत्मनिर्भर भारत" मेले का सफल आयोजन Successful organization of "Self-reliant Women: Self-reliant India" fair under the aegis of Grahak Panchayat East Singhbhum, Mahila Aayam.

 


Upgrade Jharkhand News. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, पूर्वी सिंहभूम ,महिला आयाम के द्वारा आज स्वामी दीनदयाल भवन, लक्ष्मी नगर में महिलाओं के द्वारा आत्मनिर्भर मेला का आयोजन किया गया।  इसमें कुल 13 स्टॉल लगाए गए।  इसमें परिधान, आभूषण, आयुर्वेद, कॉफी हब, पापड़,बच्चों के खिलौने इत्यादि विभिन्न प्रकार की आवश्यक चीजों के स्टॉल लगे हुए थे। 


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।  इस "आत्मनिर्भर महिलाएं : आत्मनिर्भर भारत"   मेले के मुख्य अतिथि रहे , रामजन्म जी, मृत्युंजय जी, मनजिंदर जी, महेश जी, संजय जी, रविंद्र जी, मीरा शर्मा एवं राजपति देवी।


मंच पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की । बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता भी कराया गया और उन्हें प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया गया। इस मेले की संयोजिका थी ग्राहक पंचायत पूर्वी सिंहभूम की महिला आयाम प्रमुख प्रीति सिंह और आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई प्रांत महिला आयाम प्रमुख रूबी लाल , सह प्रमुख विजयालक्ष्मी जी और शिल्पा कुमारी ने। सरायकेला खरसावां की महिला आयाम प्रमुख आरती शर्मा ने इस मेले का सफल संचालन किया। 


इस अवसर पर ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री वी प्रभु भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि ग्राहक पंचायत महिला आयाम सदैव महिलाओं के जागरण और उनके आत्मविश्वास के विकास पर बल देता है और इस तरह के कार्यक्रम  आयोजित करने का उद्देश्य भी यही है। इस मेले में कुल 280 लोगों की उपस्थिति रही। लक्ष्मी नगर के आसपास के समुदाय के लोगों ने इस मेले का भरपूर आनंद उठाया ।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.