Jamshedpur (Nagendra) सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना कुकड़ू प्रखंड की लेटेमदा ग्राम पंचायत की है, जहाँ बीती रात एक विशालकाय जंगली हाथी ने गौरंग महतो उर्फ बुका महतो नामक ग्रामीण पर हमला कर दिया. इस हमले में गौरंग महतो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक के साथ-साथ वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है. फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही को देखते हुए लोग शाम ढलते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं.

No comments:
Post a Comment