Jamshedpur (Nagendra) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर, जो शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है, अपने 15वें दीक्षांत समारोह का आयोजन सोमवार, 29 दिसंबर 2025 को संस्थान परिसर में करेगा। दीक्षांत समारोह की तैयारियों के अंतर्गत आज पूर्ण अभ्यास (रिहर्सल) का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य समारोह की सभी औपचारिकताओं, कार्यक्रम क्रम, मंच संचालन, प्रोटोकॉल तथा समग्र व्यवस्थाओं की समीक्षा करना था, ताकि कार्यक्रम का संचालन सुचारु एवं गरिमापूर्ण ढंग से किया जा सके।
रिहर्सल के दौरान डॉ. रश्मि सिन्हा ने माननीय राष्ट्रपति की भूमिका निभाई, डॉ. अशोक ने माननीय राज्यपाल की भूमिका निभाई, डॉ. रत्नेश मिश्रा ने अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की भूमिका निभाई तथा डॉ. मूर्मू ने माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड की भूमिका निभाई। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर गौतम सूत्रधार ने स्वयं रिहर्सल का निरीक्षण किया तथा शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं लॉजिस्टिक व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की।
उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी दलों से संवाद करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि दीक्षांत समारोह का आयोजन पूर्ण गरिमा, अनुशासन एवं निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप संपन्न हो सके। यह रिहर्सल 15वें दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो इस प्रतिष्ठित शैक्षणिक आयोजन के प्रति संस्थान की सुव्यवस्थित तैयारी एवं प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


No comments:
Post a Comment