Mumbai (Kali Das) अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले निर्मित पैन-इंडिया फिल्म 'मायसा' में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना काफी दमदार और इंटेंस किरदार में नजर आएंगी। एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म का पहला ग्लिम्प्स मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया है। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना पर केंद्रित इस पहली झलक में रश्मिका मंदाना अपने अब तक के सबसे खतरनाक और दमदार अवतार में नजर आ रही हैं, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। इस झलक में दमदार ओपनिंग नैरेशन के साथ रश्मिका को 'मायसा' के रूप में पेश किया गया है, वहीं जलते हुए जंगल के दृश्य और उसके साथ चलता जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर मिलकर एक बेहद तीव्र और प्रभावशाली माहौल रचते हैं।
फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक इस झलक को और भी ताकतवर बना देता है। रश्मिका इस फिल्म में एक गोंड महिला की भूमिका निभा रही हैं, जिसमें जबरदस्त तीखापन, गुस्सा और गहरी भावनात्मक ताकत देखने को मिलेगी। उनका यह किरदार न सिर्फ दमदार है, बल्कि भावनाओं से भरपूर भी है, जो दर्शकों पर गहरा असर छोड़ने वाला है। रवींद्र पुल्ले के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन इमोशनल एक्शन थ्रिलर होने का वादा करती है, जो दर्शकों को गोंड जनजाति की सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और आकर्षक दुनिया में गहराई तक ले जाएगी। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना एक बिल्कुल नए और बदले हुए अवतार में नजर आएंगी, जैसा उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया। 'पुष्पा', 'एनिमल', 'छावा', 'कुबेरा' और 'थामा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद रश्मिका का यह नया अवतार सिनेदर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है। हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' भी ओटीटी पर सफल साबित हुई है। इसमें कोई शक नहीं कि फिलवक्त रश्मिका मंदाना देश की सबसे बड़ी पैन-इंडियन फीमेल स्टार बन चुकी हैं।

No comments:
Post a Comment