Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai एक निकनेम ने ईशान को कर दिया हैरान! सचिन खोत की ‘बावरा मन’ का दूसरा एपिसोड आउट अब!A nickname surprises Ishaan! The second episode of Sachin Khot's 'Bawra Mann' is out now!

 


Mumbai (Chirag) सचिन खोत की वेब सीरीज़ बावरा मन का दूसरा एपिसोड अब रिलीज़ हो चुका है, और इस बार कहानी में एक ऐसा मोड़ आता है जो ईशान को पूरी तरह चौंका देता है। सालों तक अपनी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद विपुल अमृतलाल शाह अब अपने नए डिजिटल वर्टिकल सनशाइन पिक्चर्स डिजिटल के जरिए यह नई सीरीज़ लेकर आए हैं। सीरीज़ का पहला एपिसोड पहले ही आ चुका है और उसे कहानी, कलाकारों की परफॉर्मेंस और दमदार मनोरंजन के लिए खूब सराहना मिली थी। अब दूसरा एपिसोड एक अलग ही तरह का मज़ा लेकर आया है।



बावरा मन का दूसरा एपिसोड हल्के-फुल्के हास्य के साथ कहानी को आगे बढ़ाता है। इस बार ईशान को ऑफिस में एक नए नाम से पहचाना जाने लगता है “लल्ला”। यह नया निकनेम उसकी ज़िंदगी में नई परेशानी बन जाता है। जब ऑफिस में उसका नाम वायरल हो जाता है, तो ईशान इस हालात से कैसे निपटेगा? इसका जवाब जानने के लिए आपको दूसरा एपिसोड देखना होगा। यह एपिसोड दर्शकों को ईशान की दुनिया में और गहराई तक ले जाता है, जहां वह अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करता नज़र आता है।दूसरे एपिसोड को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन लिखा —“एक निकनेम ही काफी था ईशान को ये महसूस कराने के लिए कि ‘एक मिनट में वक्त बदल गया, जज़्बात बदल गए’ हम सबकी ज़िंदगी में वो एक दोस्त तो होता ही है, जिसे हम सिर्फ निकनेम से बुलाते हैं… उन्हें टैग करें और उनका निकनेम भी बताएं 😝 सबसे अच्छा वाला पिन किया जाएगा.


बावरा मन – एपिसोड 2 आज सनशाइन पिक्चर्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो चुका है।सनशाइन पिक्चर्स के डिजिटल विंग की कमान संजय उपाध्याय संभाल रहे हैं। बावरा मन में अरुण चौधरी, तेजस्वी सिंह अहलावत, सौम्या शुक्ला और मायांक मूर्ति अहम भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं। इस सीरीज़ को आशीष ए. शाह ने प्रोड्यूस किया है, निर्देशन सचिन खोत का है और इसे क्रिएट किया है संजय उपाध्याय ने।सनशाइन पिक्चर्स वही प्रोडक्शन हाउस है जिसने आंखें, नमस्ते लंदन, सिंह इज़ किंग, हॉलिडे: ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी, कमांडो: ए वन मैन आर्मी, फोर्स, द केरल स्टोरी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। साथ ही, बैनर के पास 2026 में रिलीज़ होने वाली फिल्मों की भी एक मजबूत लाइनअप मौजूद है। डिजिटल विंग का नेतृत्व संजय उपाध्याय कर रहे हैं और इसे आशीष ए. शाह प्रोड्यूस कर रहे हैं।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.