पटमदा। पटमदा प्रखंड के पाथरडीह, सुंदरपुर, कुमीर एवं गेरूवाला गांव में चल रहे हरिनाम संकीर्तन में बिद्युत बरन महतो की धर्मपत्नी उषा महतो ने माथा टेक कर क्षेत्र की खुशियाली की कामना की। पाथरडीह गांव में हरिनाम संकीर्तन में पहुँचकर आशीर्वाद लेते हुए प्रसाद ग्रहण किया। सुंदरपुर, कुमीर एवं गेरुवाला गांव में पहुँचकर हरिमंदिर में माथा टेककर क्षेत्र के खुशहाली की कामना कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भाजपा पटमदा मंडल अध्यक्ष मंटू चरण दत्त, कमलपुर मंडल अध्यक्ष प्रधान महतो , पटमदा मंडल उपाध्यक्ष गोपाल माहली,ओमप्रकाश अग्रवाल,कृष्णचन्द्र महतो,दीपक महतो आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment